पूर्णिया. जिले के होमगार्ड जवानों ने समान कार्य समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को धरना दिया एवं प्रदर्शन किया. बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले संघ के जिलाध्यक्ष मणिकांत यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. संघ के अध्यक्ष मणिकांत यादव ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि महंगाई के इस दौर में अन्य सरकारी कर्मियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, लेकिन होमगार्ड जवानों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है उसके अनुकूल सरकार हम लोगों की मांग पूरा करें. सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती तब तक आंदोलन करेंगे. होमगार्ड जवानों ने कहा कि वे बिहार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चौबीसों घंटे ड्यूटी करते हैं,। इसके बावजूद उन्हें केवल 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है, वह भी उतने ही दिनों का जितने दिन ड्यूटी होती है. संघ के सचिव राकेश कुमार वर्मा ने कहा यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सभी होमगार्ड जवान अपनी राइफल और गोली जमा कर ड्यूटी देने से इनकार कर देंगे.
आगामी 31 अगस्त को फिर करेंगे प्रदर्शन
संगठन की ओर से कहा गया कि इसी मुद्दे पर आगामी 31 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन व रैली किया जाएगा. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष जनेश्वर साह, ललन कुमार, उपसचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष चन्द्र किशोर कुमार, कार्यालय सचिव जय प्रकाश यादव, संगठन सचिव योगेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, उमेश राम, अवधेश कुमार यादव, शहाबुद्दीन, कैलाश राम, मिनत लाल पासवान, शलेन्द्र साह, जूही कुमारी, अमृता कुमारी, रेखा कुमारी, आशा कुमारी, बबिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

