हरदा. समाजसेवा संगठन गोआसी की ओर से रविवार की संध्या सीताराम साह के दरवाजे पर एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिन्हा ने की. इसमें मुख्य रूप से निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट के नाम में गोआसी शामिल करने, वैसे किसान जिनकी जमीन एयरपोर्ट में शामिल हुई है, उनके घरों से एयरपोर्ट में चतुर्थवर्गीय पद पर सरकारी नौकरी और युवाओं को फुटबॉल, क्रिकेट खेल के प्रति खेल मैदान का सौंदर्यीकरण, संसाधन प्रबंध के लिए विचार विमर्श किया गया. सचिव पूर्णेंदू सिंह माधव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, जवाहर गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद साह, रामनारायण यादव, भोला मेहता ने विचार रखे. संगठन अध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने कहा कि प्रस्ताव पारित कर पूर्णिया जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपा जाएगा. बैठक में रविशंकर मेहता, सूरज कुमार पासवान, अनिल कुमार पासवान, शिवनाथ कुमार, प्रिंस, मिथिलेश सिंह, अनिल सिंह, जीवेंद्र गुप्ता, सुबोध साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

