29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डगरूआ मछली पट्टी की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग

डगरूआ मछली पट्टी

डगरूआ. प्रखंड मछुआ समाज ने जिला पदाधिकारी से डगरूआ प्रखंड अंतर्गत डगरूआ बाजार में मुख्यमंत्री खुदरा मत्स्य बाजार निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर स्थानीय व्यावसायिक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने की मांग की है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जुड़े मछुआरे ने डगरूआ प्रखंड अंतर्गत डगरूआ में मछली बाजार के लिए चिन्हित किये गये स्थल जो अंचलाधिकारी के पत्रांक-2182 के आलोक में एनएच 31 के निकट है. बताया गया कि उक्त जमीन पर अंचलाधिकारी द्वारा मत्स्य विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है ताकि मछली पट्टी के लिए भवननुमा शेड बनवाने में विभाग को कोई परेशानी नहीं हो.वहीं पूर्व में इसके लिए सरकार द्वारा मछली बाजार के लिए मत्स्य जीवी सहयोग समिति की अनुशंसा पर मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा राशि भी आवंटित की गई थी. लेकिन उक्त भूमि के अतिक्रमित होने की वजह से सरकार द्वारा आवंटित राशि का उपयोग नहीं हो पाया और राशि सरकार को वापस चली गई.बताया गया कि डगरूआ बाजार में प्रखंड के नुनिया टोल डगरूआ, बुआरी,सकरैल,महथौर चतरा,अलमा,बेलवा,बेलगच्छी,सियाराखम,रजवैली, हरखेली,कोहिला कोढ़ैली के साथ ही अन्य गांव के दूर-दूर से आने वाले मछुआरे मछली बेचने को लेकर डगरूआ बाजार ही आते हैं. मांग करने में गणेश महलदार,झगरू महतो,परशुराम महलदार,राजेन्द्र प्रसाद चौधरी,श्याम लाल महलदार,राजेन्द्र प्रकाश महतो,तूफानी महलदार,विद्यानंद महलदार सिकंदर महलदार,गंगा महलदार मनोज महलदार आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel