30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कांस्टेबल के प्यार में टूटा डेटा ऑपरेटर का दिल, आखिरी कॉल के इंतजार में खत्म कर ली जिंदगी!

Bihar Suicide News: पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डेटा ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध मौत आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस जांच में सामने आए डिजिटल साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और मैसेज इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ललित एकतरफा प्यार में भावनात्मक रूप से टूट चुका था और पहले से सुसाइड की तैयारी कर रहा था.

Bihar Suicide News: बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी थाना में तैनात डेटा ऑपरेटर ललित कुमार दास (उम्र 26) की रहस्यमयी मौत अब धीरे-धीरे सुसाइड की गुत्थी की ओर बढ़ रही है. 30 मई की रात संदिग्ध हालात में कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी के एक कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला था. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जिस तरह से मामला भावनात्मक धोखे, तकनीकी साक्ष्यों और राजनीतिक दबाव के बीच उलझा है, उसने इस केस को बेहद संवेदनशील बना दिया है.

एकतरफा प्यार बना मौत की वजह!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ललित सरसी थाना में तैनात एक महिला सिपाही से एकतरफा प्रेम करता था. शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत और हंसी-मजाक हुआ करता था, लेकिन ललित इसे प्यार समझ बैठा. जब महिला सिपाही को इस बात का आभास हुआ, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी. इसी दौरान ललित को महिला सिपाही के अन्य तीन लड़कों से अफेयर की जानकारी मिली, जिसने उसे पूरी तरह तोड़ कर रख दिया.

आखिरी बार बात करना चाहता था ललित

मौत से पहले ललित ने उस महिला सिपाही को 10 बार कॉल किया और कई मैसेज भी भेजे. वह आखिरी बार उससे बात करना चाहता था, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. करीब एक घंटे बाद जब महिला ने कॉल बैक किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अगले दिन जब ललित ड्यूटी पर नहीं आया और कॉल भी रिसीव नहीं हुआ, तो महिला सिपाही और एक अन्य सहयोगी उसके कमरे पर पहुंचे, जहां उसकी मौत की सूचना मिली.

मोबाइल की फ्लैश लाइट में की आत्महत्या

ललित का शव थाने से करीब 300 मीटर दूर कोसी कॉलोनी स्थित एक कमरे में फंदे से लटका मिला था. कमरे में बिजली नहीं थी, और अंधेरे में ललित ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर फंदा लगाया. जब पुलिस शव को बरामद करने पहुंची, तब भी मोबाइल की फ्लैश ऑन थी, जो उसकी मानसिक स्थिति और आत्मघाती योजना की पुष्टि करता है.

आत्महत्या की तैयारी पहले से थी

पुलिस जांच में सामने आया कि ललित ने आत्महत्या से पहले यूट्यूब और गूगल पर दो दिनों तक सुसाइड से जुड़े वीडियो और जानकारी देखी थी. उसने 30 मई को ड्यूटी के बाद बाजार से प्लास्टिक की रस्सी खरीदी थी. दुकान की भी पहचान हो चुकी है जहां से उसने रस्सी खरीदी थी. ये सभी गतिविधियां आत्महत्या की पूर्व नियोजित योजना की तरफ इशारा करती हैं.

FSL रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्य

फॉरेंसिक टीम को ललित का मोबाइल मिला है जिसमें व्हाट्सएप चैट, टेक्स्ट मैसेज और कॉल रिकॉर्ड्स आत्महत्या की पुष्टि करते हैं. पुलिस जल्द ही ये सबूत ललित के परिजनों को दिखाने की तैयारी कर रही है. कुछ करीबी दोस्तों को ललित के प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव की जानकारी थी.

बढ़ता राजनीतिक दबाव

ललित की मौत पर राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मच गया है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई नेताओं ने 72 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसी दबाव में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है.

हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज

ललित के भाई के आवेदन पर थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव और एसआई आयुष राज के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, एसआईटी इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: AI से बनाया शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का फेक वीडियो, गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel