9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राहक मोबाइल से बिना शाखा गये ले सकते हैं ऋण : उप महाप्रबंधक

यूको बैंक मना रहा है रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल

यूको बैंक मना रहा है रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल

पूर्णिया. यूको बैंक द्वारा उनके सभी शाखाओं में ‘रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल’मनाया जा रहा है. इसी क्रम में इस कार्निवाल के द्वितीय पखवारे में पूर्णिया स्थित एक होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला के कुल 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और उनके ग्राहक मौजूद थे. इस मौके पर ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक ने ग्राहकों की उपस्थिति एवं यूको बैंक के साथ उनके घनिष्ठ सम्बंध के लिए धन्यवाद दिया और उनसे बैंक के साथ नए ग्राहकों को जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लेंडिंग की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल से बिना शाखा गए ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यूको बैंक, बेगूसराय अंचल के अंचल प्रबंधक श्वेत प्रकाश कच्छप ने देश के विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) की भूमिका एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यूको बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है और योग्य ऋण आवेदनों को अधिकतम तीन दिनों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है. वरिष्ठ प्रबंधक यूको बैंक अंचल कार्यालय, बेगूसराय आशीष कुमार ने बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री से जुड़े विभिन्न ऋण उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया.

22 करोड़ का ऋण वितरित किया गया

मुख्य अतिथि द्वारा इस दौरान ग्राहकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. 27 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक यूको बैंक द्वारा कुल 22 करोड़ का ऋण दिया गया. इसमें एमएसएमई में 10 करोड़ रुपये तथा एग्रीकल्चर में 5.50 करोड़ रुपये का तथा रिटेल के अंतर्गत 6.50 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया.कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक नील कमल ने किया. इस अवसर पर राजीव, आशीष, आशीष अमन, आशीष भारती,ओम प्रकाश, गौतम, नील कमल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel