10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia News तनिष्क शोरूम लूटकांड में शामिल छठा अपराधी चुनमुन झा पुलिस मुठभेड में ढेर

तनिष्क शोरूम लूटकांड

पूर्णिया. तनिष्क शोरूम लूटकांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों में पांच की गिरफ्तारी के बाद छठा फरार अपराधी चुनमुन झा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी है. तनिष्क शोरूम लूटकांड के छह अपराधियों ने अंजाम दिया था. इनमें मुजफ्फरपुर जिले के गोपालपुर का प्रशांत गौरव एवं मनियारी का बिट्टू कुमार पासवान, सरसी का सोनू झा, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का अंकुश कुमार और पटना के पुनपुन का शम्मी आनंद के अलावा अररिया जिले के पलासी थाना के मजलिशपुर का चुनमुन झा शामिल था. इन छह अपराधियों में चुनमुन झा ने ही घटना को अंजाम देने के दौरान मास्क लगाये हुए था. ऐसे में यह स्पष्ट हो चुका था कि मास्क लगाया अपराधी स्थानीय है. अनुसंधान और मालदा के कलियाचक में एक शख्स की गिरफ्तारी के बाद लूटकांड में चुनमुन झा की संलिप्तता उजागर हुई. लूटकांड के बाद बीते एक अगस्त को गठित पुलिस की विशेष टीम ने पश्चिम बांगाल के मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के मोजमपुर बालूग्राम का मो सनिउल शेख एवं वैशाली जिले के विदुपुर थाना अंतर्गत मझौली के कुंदन कुमार की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया था कि चुनमुन झा की तनिष्क लूटाकड में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गिरफ्तार के बाद सनिउल शेख ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि चुनमुन झा उसे दिल्ली में मिला था और वहीं उससे पहचान हुई थी. लूटाकड के बाद वह अपने मित्रों के साथ कलियाचक पहुंचा था, जहां उसने रात बितायी थी. सनिउल शेख से पुलिस ने तनिष्क शोरूम में लूटी गयी हीरे जड़ित एक अंगुठी भी बरामद की जो उसे चुनमुन झा ने दी थी. फरार चले रहे चुनमुन झा के विरुद्ध एक माह पूर्व उसके घर पुलिस ने इश्तेहार भी चिपकाये थे. जबकि मुठभेूड़ से 14 घंटा पूर्व शुक्रवार को पूर्णिया पुलिस द्वारा उसके पलासी थाना के मजलिशपुर स्थित घर की कुर्की जब्ती भी की गयी. लोजपा नेता अनिल उरांव की हत्या में था आरोपी एक मई 2021 को लोजपा नेता अनिल उरांव के अपहरण के बाद अपराधियों ने 10 लाख फिरौती की मांग की थी. परिजनों के फिरौती की रकम दिये जाने के बाद भी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में 13 मई को इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अंकित यादव के साथ चुनमुन झा को गिरफ्तार किया गया था. तनिष्क शोरूम लूटकांड से पूर्व चुनमुन झा बेल पर बाहर निकल चुका था. लोजपा नेता की हत्या के बाद जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा था. तनिष्क शोरूम लूटकांड में स्पीडी ट्रायल शुरू तनिष्क शोरूम लूटाकांड में गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बीते एक माह से स्पीडी ट्रायल शुरू हो चुका है. इनमें गिरफ्तार हुए पांच मुख्य अभियुक्त हैं, जिन्होंने शोरूम के अंदर घटना को अंजाम दिया था. एपपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार इन पांचों अभियुक्त की घटना में संलिप्ता का पुख्ता सबूत है. इन अपराधियों की शोरूम में मौजूदगी डीएनए जांच से हो चुकी है. इसके अलावा शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हुई है. काहं गये लूटे गये 3.70 करोड़ के गहने पुलिस मुठभेड़ में चुनमुन झा की हुई मौत से पहले कुल 17 लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखे के पीछे ला दिया. इनमें पांच वैसे अपराधी की गिरफ्तारी हुई, जिसने शोरूम में घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया. लेकिन गिरफ्तार किये गये पांचों अपराधी से पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि लूटे गये गहने आखिर कहां छुपा कर रखे गये. अगर रखे नहीं गये तो किसके हवाले किये गये. पुलिस के तुरूप का अंतिम पत्ता छठा अभियुक्त जिसने शोरूम की घटना को अंजाम देने में शामिल था फरार चल रहा था. मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद अब यह राज ही रह गया कि लूटे गये 3.70 करोड़ के गहने कहां गये. लूटकांड में इतनी संख्या में गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस द्वारा लूटे गये गहनों का पता नहीं लगाया जा सका. लोगों में चर्चा यह भी थी कि फरार चल रहे चुनमुन झा की गिरफ्तारी के बाद लूटे गये गहनों की बरामदगी हो जायेगी. लेकिन अब यह राज ही रह गया है कि आखिर लूटे गये गहने कहां गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel