ePaper

व्यवसायी से लूट व चाकूबाजी मामले में अपराधी को दबोचा

3 Dec, 2025 6:32 pm
विज्ञापन
व्यवसायी से लूट व चाकूबाजी मामले में अपराधी को दबोचा

जानकीनगर

विज्ञापन

जानकीनगर. सरसी चौक स्थित खुशी रेडीमेड स्टोर में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे व्यवसायी अशोक कुमार दास उर्फ प्रहलाद दास एवं उसके भतीजे को चाकू से घायल कर लूटपाट की. इस घटना से संबंधित आवेदन कपड़ा व्यवसायी अशोक कुमार दास ने स्थानीय थाना में दिया. इसमें यह बताया गया कि वह अपनी दुकान पर ग्राहकों को कपड़ा दिखा रहे थे. उसी समय हरणा मियां ग्राम बिसहरी रहिका थाना सरसी जिला पूर्णिया अपने एक सहयोगी के साथ दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगा .मेरे पुत्र बिट्टू कुमार ने जब उसे रोका तो अपराधी द्वारा उसके पेट पर चाकू से वार किया गया. उसके पुत्र ने कूट के कार्ड बोर्ड से अपना बचाव किया. तब अपराधी ने धारदार चाकू से मुझ पर हमला किया जो मेरे पेट पर बाएं तरफ लगा. खून बहता देख मेरा भतीजा राहुल कुमार अपराधी को धक्का दिया जिससे अपराधी गिर पड़ा एवं पुनः उठकर चाकू से उन पर वार कर दिया .इस घटना में उनके भतीजा के पेट के बीचों-बीच चाकू लगा. घायल होने के बावजूद तीनों व्यक्तियों ने अपराधी को पकड़ कर स्थानीय थाना लाकर पुलिस के हवाले किया. इस बीच अपराधी हरणां मियां का सहयोगी दिन भर की बिक्री का करीब 20000 रुपया गल्ला से निकालकर बाइक से भाग गया. मामले में सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा इस घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाना में दिया गया. इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है,जिसे न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया. इस घटना में संलिप्त एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Abhishek Bhaskar

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें