बनमनखी. नगर परिषद बनमनखी में सड़क जाम की लगातार समस्या को देखते हुए रविवार को अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया. कार्रवाई के दौरान जेसीबी से सड़क पर लगाए गए अवैध टीन शेड व दुकानों को तोड़ा गया. कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, वहीं फुटकर विक्रेताओं एवं स्थायी दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई फुटकर विक्रेताओं ने स्वयं ही अपनी दुकानें समेट लीं. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज,नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, जानकीनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर,नगर परिषद कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता सहित स्थानीय थाना की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही. नगर के विशाल बजरंगबली चौक एनएच-107, पुराने बिजली कार्यालय तक, जीवछपुर रोड स्थित मछली पट्टी, स्टेट बैंक से वीर कुंवर सिंह चौक, बनमनखी–धमदाहा रोड, नेहरू चौक से रेलवे स्टेशन रोड, फैसीपट्टी मेन मार्केट,अनुपलाल चौक से लोहिया पट्टी एवं गुप्ता पट्टी सहित कई इलाकों में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी. खासकर वीर कुंवर सिंह चौक से रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे लगने वाले सब्जी बाजार के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहता था. प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाया गया. वही नप कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दस दुकानदारों से 10 हजार रुपये की जुर्माना वसूली की गई .अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पहले माइकिंग एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद जो दुकानदार स्वयं नहीं हटे, उनके विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम लोगों को जाम से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

