पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया के कला भवन में गुरुवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माकपा के जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एक सप्ताह पूर्व से ही पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत और नगर निगम के वार्ड में बैठक कर रहे हैं. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य रूप से सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद ए विजय राघवन, राज्य मंत्री ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

