11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसेली घाट पर 10 साल से अधूरे पुल का निर्माण पुन: प्रारंभ होने से जगी आस

अधूरे रसेली घाट पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू होने से क्षेत्रवासी उत्साहित नजर आ रहे हैं

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में पिछले 10 साल से अधूरे रसेली घाट पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू होने से क्षेत्रवासी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस पुनरीक्षित पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ 74 लाख 05 हजार 700 राशि की स्वीकृति प्रदान की है . इसमें 02 स्पेन का अतिरिक्त पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है . साल 2014 में तत्कालीन विधायक सबा जफर की पहल पर तत्कालीन सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने उच्च स्तरीय रसेली घाट पुल निर्माण की बुनियाद रखी थी. साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास तो हो गया पर कुछ वर्षो के बाद इसके निर्माण कार्य पर पूरी तरह से ग्रहण लग गया. इसके रूके कार्य को दोबारा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन का रास्ता चुना. विधायक अख्तरूल इमान ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे पर सवाल उठाये. साल 2020 में पुल का निर्माण कार्य जैसे तैसे पूरा तो हुआ पर इसके बनने के बाद भी इस पुल पर आवागमन सुलभ नहीं हो पाया क्योंकि विगत वर्षो में परमान नदी ने रसेली घाट पुल निर्माण स्थल को छोड़कर अपनी दिशा बदल ली थी. इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक अन्य पुल निर्माण का प्रस्ताव दिया . पर पटना से आयी टीम ने निरीक्षण के बाद नदी की दिशा को बदलने को लेकर नये सिरे से प्रोपजल तैयार करने का निर्देश दिया . प्रथम चरण के तहत प्रक्रिया पूरी कर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्रालय को अग्रसारित कर दिया गया . इस पर राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद पूर्व के संवेदक इण्डियन प्रोग्रेसिव कन्सट्रक्सन देवघर द्वारा रसेली घाट पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है . निर्माण स्थल पर नदी की चिराई कर नदी की धारा को मोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि निर्माण स्थल पर स्पेन ढलाई का कार्य सुलभ हो सके . इस पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से विष्णुपूर पंचायत के पूर्व मुखिया हबीबुर्र रहमान, विष्णुपूर हाट बाजार के व्यवसायी तनवीर आलम, तारीक अनवर उर्फ पप्पू, प्रवेज आलम, सौकत आलम, मो माउद्दीन, बरबट्टा पंचायत मुखिया गुलाम अजहर, शिक्षक प्रवेज आलम, झौवार मुखिया साकिर आलम, खरहिया मुखिया प्रतिनिधि इनीयत हुसेन, समाजसेवी प्रदीप कुमार मिश्र, रमण कुमार मिश्र, युगेश्वर मंडल, मो राहीद अली आदि ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel