पूर्णिया. नीट की परीक्षा में बरती गयी गड़बड़ी के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेख सद्दाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री एवं केंद्र के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेख सद्दाम ने कहा कि नीट से लेकर नेट तक सी एस से लेकर एचसीएस तक पेपर लीक का मामला उजागर हो रहा है. युवाओं के भविष्य से हो रहे इस खिलवाड़ के खिलाफ आज देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी. भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इंडिया गठबंधन के तमाम नेता ऐसा कभी नहीं होने देगा और लगातार छात्र और युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेता शाहिद हसन, युवा कांग्रेस नेता करण यादव, युवा कांग्रेस प्रवक्ता अजमेर करीम, जिला उपाध्यक्ष अशफाक आलम, महिला कांग्रेस नेत्री शाजहान खातून, जिला सचिव सतीश यादव विधानसभा अध्यक्ष सुफियान आलम, सरफराज आलम, इश्तियाक आलम, वसीम खान, राणा यादव, मजहरूल बारी, असम झा एवं दर्जनों युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे. फोटो. 22 पूर्णिया 16-प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है