भवानीपुर. भवानीपुर थाना कांड सं 255/23 के फरार नामजद अभियुक्त प्रकाश मंडल साकिन श्रीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया के घर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव संजीव रंजन लाल ने दलबल के साथ कुर्की जप्ती की. पुलिस अभिरक्षा में जप्त किए गए सभी सामानों को थाना लाया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इसके पूर्व आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया था. फिर भी उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं किया. कोर्ट के दिशानिर्देश के आलोक में उसके घर की कुर्की जप्ती की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है