पूर्णिया. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में पूर्णिया में गहन पुनरीक्षण की मुहिम लगातार तेज हो रही है. गहन पुनरीक्षण का कार्य जिलाधिकारी अंशुल कुमार हन पुनरीक्षण का काम पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. इसी आलोक में पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र के जलालगढ़ प्रखंड में कैंप मोड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों तथा संबंधित कर्मियों द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग के कार्य त्वरित गति किया जा रहा है. इसके लिए लगातार स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है. बताया गया कि इसी कड़ी में पूर्णिया जिला के अमौर विधानसभा क्षेत्र के अमौर प्रखंड में कैंप मोड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों तथा संबंधित कर्मियों के द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है