डगरूआ. प्रखंड के कोहिला पंचायत अंतर्गत महलबाड़ी गांव में आगामी पांच मार्च से आयोजित होने जा रहे महा विष्णुयज्ञ अनुष्ठान को लेकर यज्ञ स्थल पर एक बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञादि को सफल एवं शांति पूर्ण माहौल में आयोजित करने के लिए एक कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया. यज्ञ समिति ने बताया कि आगामी पांच मार्च से 12 मार्च वर्ष 2025 तक आयोजित हो रहे महाविष्णु यज्ञ को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए यज्ञ समिति ने इसकी तैयारी जोर शोर से लगी हुई. इस यज्ञ में हजारों की संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के लिए महा प्रसाद स्वरुप भंडारे की व्यवस्था की जा रही है. कमेटी ने बताया कि यज्ञ का आयोजन कोहिला पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बने कार्तिक गणेश मन्दिर के समीप श्री श्री 108 महा विष्णु यज्ञ के लिए भव्य पंडाल का लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. बताया गया कि विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं के निर्माण के साथ ही दिव्य हवन कुंड बनाये जा रहे हैं. वहीं वृंदावन से पधार रहीं कथा वाचिका द्वारा भागवत कथा का वाचन भी किया जाएगा. पुजारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच मार्च को कलश यात्रा से आरम्भ हो रहे महा विष्णु यज्ञ 12 मार्च को सम्पन्न होगा. इसमें मुख्य रूप से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन ,वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला आदि शामिल हैं.इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण यादव, कुमार, भाजपा नेता विनोद कुमार यादव,पूर्व मुखिया मनोज कुमार विश्वास, पूर्व समिति प्रतिनिधि मनोज दर्वे,मुखिया प्रतिनिधि रमेश प्रसाद यादव, श्री श्री 108 महा विष्णु यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरी ओम प्रसाद, कोषा अध्यक्ष वरूण कुमार मिश्रा,महाविष्णु यज्ञ के लिए भू दाता भवानन्द झा,मनोज कुमार मिश्रा, विनोद आनंद मिश्र, चन्दन यादव, सुनील कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद यादव,नीरज कुमार, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, सिकंदर यादव आदि समेत कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है