पूर्णिया. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है पर राहत के दिन भी अब करीब आ गये हैं. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले चार दिनों तक जिले में घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने की संभावना है.यानी मकर संक्रांति के बाद राहत की गुंजाइश बन सकती है. इसके पहले मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे और घना कोहरा लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, बर्फीली हवाओं के कारण कपकपाती ठंड और कनकनी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. रात में तापमान गिरने से घरों के अंदर भी कनकनी महसूस हो रही है. कोल्ड-डे, शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 19.4 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि बर्फीली हवाओं ने राज्य में ठंड की तीव्रता बढ़ा दी है. आलम यह है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह रहा है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले तीन से चार दिनों तक ठंड से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. शनिवार को कई दिनों के बाद दिन में धूप निकली पर धूप पर बर्फीली हवा भारी पड़ गई जिससे पूरे दिन लोग कनकनी महसूस करते रहे. वैसे, मौसम विभाग ने ठंड के मद्देनजर पूर्णिया और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर रखा है. इधर लगातार कोल्ड डे और शीतलहर का असर शहर के बाजारों पर भी पड़ा है. आलम यह है कि सुबह खुलने वाली दुकानें दोपहर तक खुल रही हैं. दोपहर 12 बजे से शाम पांच-छह बजे के बीच कुछ ग्राहक किसी तरह आ जाते हैं. वैसे गर्म, ऊनी कपड़ों के बाजार में हल्की गर्माहट जरूर है, पर शहर के बाजारों में रेडीमेड कारोबार तो कड़क ठंड में लगभग ठप हो गया है. शहर के सब्जी बाजारों में भी ठंड का असर दिख रहा है. भट्ठा हाट हो या फिर खुश्कीबाग हाट, ग्राहकों के साथ-साथ सब्जी बेचने वालों की संख्या भी काफी कम हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

