पूर्णिया. सावन में भी मौसम का मिजाज गर्म बना हुआ है. हालांकि मानसून की सुस्ती के बीच रविवार को बादल तो बरस गये पर मौसम अभी भी मेहरबान नहीं. रविवार को करीब पच्चीस-तीस मिनट की बारिश के बाद उमस बेहसाब बढ़ गयी. वैसे, शनिवार की देर रात हुई बारिश के बाद गर्मी सिस्टम तैयार नहीं हो पा रहा है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो इसमें अगले दो दिनों के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गयी है. इंडेक्स में सोमवार 14 जुलाई से 17 जुलाई तक लगातार बारिश के संकेत दर्शाए गये हैं. इस दौरान चमक और गरज के साथ बारिश की संभावना भी बतायी गयी है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान ज्यादा परेशान हैं. किसानों का कहना है कि जुलाई का महीना खेती-किसानी का होता है, इस समय धान की रोपाई के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होती है लेकिन बादल अब तक मेहरबान नहीं दिखाई दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है