धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र में इंस्टाग्राम रील को लेकर सोमवार की शाम को बहेलिया स्थान चौराहे पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए. पहले पक्ष के पीड़ित बड़ी बैगना निवासी ने बताया कि शाम करीब 5 बजे उनका भाई बहेलिया स्थान के पास मौजूद था. तभी रंगपुरा के कुछ लोग पहुंचे और उसे घेरकर मारपीट करने लगे. इस दौरान आरोप है कि हथियार दिखाकर 5 हजार रुपये भी छीन लिए. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां करीब 30–40 लोग इकट्ठा थे और उनके साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान एक को लोहे की रॉड से सिर पर चोट पहुंचायी. वहीं, दूसरे पक्ष के रंगपुर दक्षिण निवासी ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने 18 अगस्त को अपनी थार गाड़ी पर एक वीडियो बनाकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर डाला था. इसी को लेकर 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो अपलोड किया गया. सोमवार की शाम 5 बजे बहेलिया स्थान बाजार में खरीदारी के दौरानउन पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा. मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

