18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिस्कवरी स्कूल के बच्चों ने पस्तुत किया दीपावली व छठ पर्व का अद्भुत नजारा

पूर्णिया

पूर्णिया. आनेवाले त्योहारों को लेकर बच्चों में भरपूर उत्साह का माहौल है. इसी क्रम में स्थानीय डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय में दिवाली और छठ महापर्व को बच्चों द्वारा खूब धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने अपने शिक्षकों की सहायता से विभिन्न प्रकार के दीये और दिवाली पर सजाने वाले रंग-बिरंगे तोरण, लैम्प, फूल तथा अनार आदि कलाकृतियों के साथ रंगोली बनाई. बच्चों ने दिवाली और छठ महापर्व से संबंधित नृत्य तथा गायन की भी प्रस्तुती दी. स्कूल की छात्राओं ने छठ महापर्व के दृश्य को मनमोहक और जीवंत रूप में दिखाया. उन्होंने सूप में छठ मैया को अर्पित करने वाले फलों और फूलों को लेकर पानी में खड़े होकर छठ महापर्व का दृश्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश सिन्हा तथा प्रधानाचार्या नुपूर झा ने शिक्षकों तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य, बच्चों में अपनी कला को निखारना तथा उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत करवाना है. आयोजन को सफल बनाने में मीनाक्षी, प्रीति, पृथा, भावना, शोभा शिल्पी, शिवांगी, मधु, जयप्रिया, श्रेया, खुशी, साक्षी, अर्चना, मोनाली, सोनी, ऐलन सर, रोहित सर, सुजीत सर, संतोष सर, शुभम सर आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel