17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल गंगा भारती के बच्चों ने सजायी सांस्कृतिक संध्या की महफिल

गणपति महोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

भाव नृत्य के जरिये हरे पेड़ों को बचाने का संदेश दे गये नन्हे बच्चे

गुलाबबाग गणपति महोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग में आयोजित महागणपति महोत्सव का मंच बीती शाम बाल गंगा भारती के बच्चों के नाम रही. यहां आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्कूल के नन्हे बच्चे रिकार्डिंग गीत के साथ भाव नृत्य के जरिये पेड़ों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे गये. पेड़ की शक्ल लिए बच्चों ने कहा- ‘हमें न काटो, हमसे ही है पानी और सांस भी हम ही से है.’ प्रस्तुति इतनी जीवंत थी कि दर्शक भी प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सके. गणेश स्तुति और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई और फिर एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस मंच पर भगवान के साथ देशभक्ति का भी खूब जलवा रहा. मिथिला के झिझिया नृत्य पर कुछ क्षण के लिए दर्शक भी झूमते नजर आए. इसके बाद बाल गंगा भारती के बच्चों ने नृत्य और संगीत से समां बांध दिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी मासूम अदा के साथ गीत और नृत्य की अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी. अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. इस मौके पर निदेशक राजेश कुमार झा ने कहा कि यहां गुणवत्तापूण शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार और संस्कृति के रस भी घोले जाते हैं जिसकी झलक इस मंच से बच्चों ने दिखा दी है. इससे पहले महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू पासवान, कन्हैया चौधरी, सुनील जायसवाल, अनिल शर्मा, राजद नेता उपेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता विजय राय एवं मेला कमेटी के सदस्यों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मेला आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष एवं बाल गंगा भारती स्कूल के निदेशक राजेश कुमार झा ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.बाल गंगा भारती के अवधेश झा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel