प्रतिनिधि, भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 16 तेलियारी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास झाड़ी में नवजात बच्चा मिलने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. तेलियारी गांव निवासी अनोज मंडल उर्फ नरेश मंडल शनिवार की सुबह अपने खेत घूमने गये थे. जैसे ही बांसबाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि एक बंधा हुआ बोरा में बच्चा रो रहा है. उन्होंने अविलंब इस बात की जानकारी पत्नी किरण देवी को दी. जब बोरा को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला. उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता निभा भारती को दी. दंपती एवं आशा कार्यकर्ता बच्चे को लेकर अस्पताल आयी. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश एवं एएनएम आशा कुमारी, सुशीला कुमारी ने बच्चे को इन्क्यूबेटर में रखा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृगेश ने बताया जब बच्चा को अस्पताल लाया गया था उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. उस समय उसका वजन एक किलो 300 ग्राम था. उसका इलाज किया गया. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया ने बच्चा मिलने की जानकारी अनाथालय आश्रम पूर्णिया को दी. अनाथालय आश्रम से टीम भी अस्पताल पहुंची. इसके बाद वहीं निस्संतान दंपती बच्चे को लेकर चले गये जिन्होंने बच्चे को झाड़ी में पाया था. निस्संतान दंपति ने बताया कि मैं बच्चा को लाया था. शादी हुए काफी दिन हो गये हैं. मुझे संतान नहीं है .भगवान ने मुझे संतान भेज दिया है. मैं बच्चा को पाकर बहुत खुश हूं. भगवान ने मेरी सुन ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

