अमौर. अमौर थाना क्षेत्र के गेरूआ चौक में रविवार की देर संध्या सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए बैसा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया जीएमसी रेफर कर दिया गया है. जख्मी बालक की पहचान भवानीपुर पंचायत के वार्ड 03, गेरूआ गांव निवासी जहूर अंसारी के पुत्र नबाब बाबू उर्फ लड्डू के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नबाब बाबू उर्फ लड्डू गेरूआ चौक के समीप जलावन लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अमौर की ओर से तेज रफ्तार आ रही स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे बालक हवा में लहराते हुए सड़क पर आ गिरा. मौके पर स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त अज्ञात स्काॅर्पियो वाहन को रोकने का प्रयास किया और रोड़ा पत्थर चलाकर स्काॅर्पियो के सामने का शीशा भी तोड़ दिया, इसके बाद भी चालक स्काॅर्पियो लेकर पश्चिम दिशा की ओर भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

