7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र से बाल विकास को मिलेगा बढ़ावा

पदाधिकारियों ने किया उदघाटन

– खेमिया गांव में मनरेगा योजना से मुखिया व पदाधिकारियों ने किया उदघाटन प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के रंगरैया लालटोली पंचायत के खेमिया गांव में मनरेगा योजना से 09 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 का उद्घाटन बुधवार को पंचायत मुखिया जाहेदा, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार राय एवं एलएस सरोजनी देवी ने विधिवतफीता काटकर किया. इस अवसर पर मुखिया जाहेदा ने कहा कि इस मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र से यहां के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. इस प्रकार से विकसित नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में अब आधुनिक, बाल-केंद्रित बुनियादी ढांचा, बेहतर स्वच्छता सुविधाएं, पोषण संबंधी वातावरण, केंद्रों का परिवर्तन, प्रारंभिक बचपन की देखभाल, पोषण और शिक्षा के लिए एक निरंतर और व्यापक प्रतिबद्धता दृष्टिगोचर होंगे. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार राय ने कहा कि अतिसुदूर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के प्रारंभिक शिक्षा का लाभ बच्चों को मिलेगा. साथ ही उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा . उन्होने कहा कि इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौना, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा बच्चों के लिए मुहैया कराई गई है ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके. उन्होंने आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावकों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को भेजने पर जागरूक किया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सरोजनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम, वार्ड सदस्य शाहनवाज, मो नासीर, पीआरएस मृत्युंजय सिन्हा, सेविका रूखशाना, सहायिका नसरीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel