केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवंटन की उपलब्धता के बावजूद बीते माह जुलाई का वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य केन्द्र में करीब एक सौ अधिकारी और कर्मी कार्यरत हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि बीते जुलाई माह का वेतन भुगतान नहीं होने से पारिवारिक सदस्यों के भरन- पोषण में कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों के शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला प्रशासन से अविलंब बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

