बीकोठी. प्रखंड में चौरचंद एवं तीज पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. चौरचंद पर्व का काफी महत्व को लेकर महिलाएं सवेरे से निर्जला ही रहीं. संध्या के समय पश्चिम दिशा में चतुर्थी चांद को देखकर पूजा की गयी और परिवार के सभी सदस्यों ने अर्घ दिया. यह पर्व सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है .अपने पति की रक्षा एवं परिवार को सुरक्षित माहौल में रखना इस पर्व का मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

