पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने मधुबनी प्रताप नगर निवासी और पूर्णिया के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रानंद सीतेश के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. दुख व्यक्त करते हुए श्री खेमका ने कहा है कि उनके निधन से पूर्णिया में शोक की लहर है. खेमका ने उनके निवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं जनसंघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक, पूर्व जीपी और चर्चित अधिवक्ता चंद्रानंद जी के निधन से भाजपा परिवार एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. वे सदैव अनुशासित, न्यायप्रिय और समाज के हित में समर्पित व्यक्तित्व के धनी रहे. उनका जाना समाज में एक गहरी कमी का सदैव अहसास कराता रहेगा. संवेदना व्यक्त करने वालों में मंडल अध्यक्ष गोपाल सिन्हा, अवधेश सिंह, बिनोद सिन्हा, अजित सिन्हा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं.
नयी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे : पल्लवी गुप्ता
पूर्णिया. वरिष्ठ अधिवक्ता प्रखर चिंतक एवं साहित्यकार चन्द्रानन प्रसाद का विगत रात्रि निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. चन्द्रानन प्रसाद न केवल विधि जगत में अपनी विद्वता और न्यायप्रियता के लिए जाने जाते थे, बल्कि साहित्य और समाज सेवा में भी उनका योगदान अमूल्य रहा. भाजपा नेत्री एवं पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चन्द्रानन प्रसाद जी का निधन समाज, साहित्य और विधि क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. उनके विचार और कृतित्व आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

