श्रीनगर. श्रीनगर प्रखंड के तिलकराम स्कूल प्रांगण में होली मिलन समारोह युवा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन मेहता की अगुवाई में किया गया. उन्होंने होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सौहार्द से समाज में एक अलग संदेश जाता है . होली मिलन समारोह में उपस्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन बौआजी, सुशील विश्वास, मीडिया सेल संदीप जयसवाल,बिमल मेहता, सिंघिया पंचायत अध्यक्ष चंदन मंडल, खोखा उत्तर अध्यक्ष राधे राय, खोखा दक्षिण पंचायत अध्यक्ष भरत रिषी, जगैली अध्यक्ष रोहित शर्मा, चनका अध्यक्ष रोहित महतो खुटी धुनैली अध्यक्ष पारस मेहता हसेली खुट्टी पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, गढ़िया बलुआ पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र मेहता संजय रजवार विनोद महतो संजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

