15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच में सप्ताह में दो दिन होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जीएमसीएच

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में सप्ताह में दो दिन मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. यह दोनों दिन हैं बुधवार और शनिवार. बीते शनिवार को तीन मरीजों की आंखों के ऑपरेशन के साथ ही जीएमसीएच में आंखों की सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन सबसे पहले मरीजों को ओपीडी में आकर अपने आंखों की जांच के साथ साथ अपने स्वास्थ्य और अन्य जांच के लिए नेत्र चिकित्सक से सलाह लेनी होगी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की जांच के पश्चात निर्धारित तिथि को उनका ऑपरेशन किया जाएगा. ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज ने सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार का दिन निर्धारित किया है. बताते चलें कि पूर्व के दिनों में सदर अस्पताल के समय में सर्जिकल वार्ड के एक कोने में आंख विभाग कार्यरत हुआ करता था. इस आंख विभाग में नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन भी पदस्थापित थे. ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नेत्र वसंत नाम से नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन बिलकुल मुफ्त किया जाता था. जिसका संचालन जिला स्वास्थ्य समिति, लेप्रा सोसाइटी और साइटसेवर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता था. बाद के समय में उसे बंद कर दिया गया. लेकिन अब जीएमसीएच में मोतियाबिंद के लिए ऑपरेशन की शुरुआत हो गयी है जो सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को की जायेगी.

जांच, उपचार एवं सर्जरी उपलब्ध होने से मरीजों को मिलेगी राहत

मिली जानकारी के अनुसार करीब 70 से 80 मरीज आंखों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिदिन जीएमसीएच पहुंचते हैं. वहीं ओपीडी में आंख के मामले में स्लिट लैंप परीक्षण द्वारा आंखों की संरचनाओं, कॉर्निया, आइरिस, विटेरस एवं रेटिना की जांच की जाती है. ओप्थैल्मिक टेस्ट के माध्यम से दृष्टि एवं आंखों के स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जाता है. ट्रॉमा के मामलों में आंखों में किसी भी तरह के जख्म एवं परदे में दिक्कत की जांच सुविधा पहले से उपलब्ध है और अब मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत हो जाने से मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और इधर उधर के चक्करों एवं फालतू खर्च से उन्हें राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel