13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्लील नृत्यगान पर झड़प मामले में वार्ड पार्षद पति समेत तीन नामजद

भवानीपुर

भवानीपुर. बीते 20 अगस्त की रात्रि वार्ड 6 में अश्लील नृत्यगान के दौरान दो पक्षों में झड़प को लेकर एक पक्ष के आवेदन पर भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद पति अभिषेक आनंद उर्फ सिंटू और उसके सहयोगियों पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज हो गया है. वार्ड पार्षद राधा देवी के घायल पुत्र पप्पू कुमार के आवेदन पर भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 211/25 दर्ज किया गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुनि सुनील कुमार ने बताया कि घायल पप्पू कुमार के आवेदन पर वार्ड नंबर छह की वार्ड पार्षद सिम्पू कुमारी के पति अभिषेक आनंद, उसके भाई कुंदन कुमार एवं अंकित कुमार और एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इस घटना में दोनों पक्षों से वार्ड 6 का पार्षद पुत्र और दूसरे पक्ष के वार्ड एक के वार्ड पार्षद प्रीति कुमारी के पति मुन्ना यादव, वार्ड नंबर दस के वार्ड पार्षद राधा देवी के पुत्र पप्पू कुमार साह एवं गल्ला व्यवसायी सुनील कुमार मंडल घायल हुए थे. वार्ड छह के पार्षद पति अभिषेक आनंद उर्फ सिंटू ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान दूसरे पक्ष ने जबरन अश्लील नृत्यगान कराने का दबाव देते हुए हमला कर दिया. दूसरे पक्ष का आरोप है कि अभिषेक आनंद बुधवार की रात्रि अपने घर पर अश्लील नृत्यगान का कार्यक्रम करवा रहे थे. इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे. एसडीओ ने दिये जांच के आदेश अश्लीज नृत्यगान कार्यक्रम को लेकर धमदाहा एसडीएम के द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद से आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस बाबत धमदाहा एसडीएम अनुपम ने कहा कि बगैर अनुमति के इस प्रकार का कार्यक्रम करना और अश्लीलता फैलाना कानूनन जुर्म है . उन्होंने कहा कि इसके जांच के आदेश दिये जा चुके हैं. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel