पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में स्वीप गतिविधियों के तहत संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में डीपीएम जीविका की अगुवाई में गुरुवार को बनमनखी प्रखंड के महराजगंज पंचायत, वार्ड संख्या 11 में खुशी सीएलएफ अंतर्गत महात्मा गांधी ग्राम संगठन के द्वारा कैंडल मार्च एवं शपथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही मतदाताओं से इस बात की अपील भी की गयी कि आगामी 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

