श्रीनगर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) श्रीनगर मे डीएलएड सत्र 2025 -27 में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से प्रथम चयन सूची के तहत चयनित उम्मीदवार काफी तादाद मे उपस्थित होकर नामांकन कराया. प्रथम चयनित सूची के तहत उम्मीदवारों का नामांकन 11 दिसंबर से लगातार जारी है. मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण बड़ी तादाद में उम्मीदवार आते रहे. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद मंजर आलम ने बताया कि डीएलएड नामांकन की प्रक्रिया मोहम्मद मुख्तार आलम वरीय व्याख्याता सह नामांकन प्रभारी की निगरानी में विभागीय दिशानिर्देश के आलोक मे चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि डायट में छात्रों की सुविधा को देखते हुए नामांकन के लिए विज्ञान तथा कला एवं वाणिज्य विषय के नामांकन के लिए अलग-अलग दो काउंटर बनाए गए हैं. विज्ञान विषय में चयनित छात्रों के नामांकन की जिम्मेदारी विज्ञान विषय के व्याख्याता सह शैक्षिक प्रभारी गजेंद्र कुमार भारती, लेक्चरर रोशन कुमार एवं उदय कुमार पंडित की निगरानी में चल रही है. काउंटर दो में कला एवं वणिज्य विषय के छात्रों का नामांकन हिंदी विषय के व्याख्याता रूपक कुमार, मोहम्मद कैफ एवं मनीष कुमार के नेतृत्व में चल रहा है. कार्यालय प्रधान अब्दुल जब्बार एवं कर्मी बुद्धदेव हेंब्रम भी नामांकन कार्य में सहयोग दे रहे है. मालूम हो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) श्रीनगर पूर्णिया जिले का एकमात्र सरकारी प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें प्रतिवर्ष 150 छात्रों का नामांकन बीएसईबी पटना के द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर 75 विज्ञान विषय के लिए 75 कला एवं वणिज्य विषय के लिए होता है. प्राचार्य ने बताया कि आज के नामांकन के बाद रिक्त सीट पर नामांकन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से प्राप्त अगले दिशा निर्देश के आलोक मे पूर्ण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

