कसबा. कसबा पुलिस ने रविवार को दो अगल-अलग जगहों पर ऑटो व जुगाड़ गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद की. मामले की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि बंगाल से एक ऑटो और एक जुगाड़ गाड़ी से विदेशी शराब की खेप कसबा की ओर आने की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीपीओ टू सदर डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में सिमहरिया गांव के निर्माणाधीन गोदाम के पास से छापामारी की गयी. एक हरी रंग की ऑटो की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से कुल 43.500 लीटर विदेशी बरामद हुई. गिरफ्तार ऑटो चालक की पहचान किशनगंज जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार साह के रूप में हुई. वही थानाक्षेत्र के गांधीनगर चौक से रतन सौती जाने वाली पक्की सड़क पर कुल्लाखास के पास एक जुगाड़ गाड़ी के पटरा के नीचे बने बॉक्स से विदेशी शराब कुल 46.500 लीटर बरामद हुई. वहीं जुगाड़ गाड़ी के चालक की पहचान कसबा थानाक्षेत्र के नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 8 के बरेटा गांव निवासी 19 वर्षीय मो. मसलम नदाफ के रूप में हुई है. दोनों मामलों में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड अंकित किया गया. छापेमारी दल में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, पुअनि शिवम कुमार, पीटीसी राजू प्रसाद, सिपाही प्रफुल्ल कुमार, मनीष कुमार छोटु कुमार शामिल थे. फोटो. 10 पूर्णिया 26-बरामद शराब.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है