पूर्णिया. भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने बीते 15 सितम्बर को शीशाबाड़ी, गुलाबबाग में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने जिला पदाधिकारी से भेंट कर कहा कि उनके और जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन, दूरदर्शी नेतृत्व और सतत सक्रियता ने इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की. मां पुरणदेवी की पावन धरती पर प्रधानमंत्री जी का आगमन पूर्णिया वासियों के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है. यह स्मृति सदा हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण नहीं, बल्कि पूर्णिया की जनता के सामूहिक संकल्प और अनुशासन का प्रतीक भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

