प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने एक और बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक चोरी की घटना मंगलवार को पलसा चौक में घटी है जहां बाइक चोरों ने दिनदहाड़े एक दुकान के बरामदे पर खड़ी अपॉची बाइक चोरी कर भाग निकला. बाइक मालिक मो नौरेज आलम पिता सोयेब आलम साकिन सिमलबाड़ी, वार्ड न० 09, पंचायत तालबाड़ी, थाना अमौर, जिला पूर्णिया द्वारा एक आवेदन पत्र अमौर थाना को दिया गया है. आवेदन में कहा गया वह अपनी टीबीएस कं० का अपाची बाइक जिसका रजि० न० एइ 08 डीएम 2500385 है, को लेकर अपनी बहन से मिलने पलसा गांव गया हुआ था. उन्होंने अपनी अपाची बाइक को पलसा चौक स्थित अपने जीजा मो इफ्तेखार की दुकान के समीप बरामदे में खड़ी कर बहन से मिलने चला गया.वापस लौटकर देखा बरामदे से बाइक नहीं थी.उन्होंने अपने जीजा के साथ काफी खोजबीन की किन्तु बाइक का कहीं कोई अता पता नहीं चल सका है.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

