भवानीपुर. बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत असकतिया मोड़ के नजदीक मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क पर घटी. घायल युवक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के रामपुर परिहट निवासी बुच्ची मंडल के पुत्र छोटू कुमार मंडल के रूप में हुई है. बताया गया कि छोटू कुमार अपनी बाइक से भवानीपुर की तरफ से मजौरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्के से छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवान आलम ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने घायल युवक की क्षतिग्रस्त बाइक और उसका मोबाइल कब्जे में कर थाना लाये. थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

