पूर्णिया. गुप्त सूचना पर मरंगा थाना की पुलिस द्वारा एक बाइक सवार युवक को एक देसी पिस्टल समेत कुल 06 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पिस्टल व बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार, पिता सिकंदर यादव, साकिन कवैया, थाना मरंगा का रहनेवाला है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि बाइक सवार को पिस्टल व देसी शराब के साथ थाना क्षेत्र के हरदा कोलसी रोड पर पकड़ा गया. राजा कुमार से पूछताछ के बाद इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

