19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजा व लालटेन से बिहार के स्वाभिमान को पहुंची ठेस, नीतीश राज में सुशासन हुआ कायम : मंत्री

नीतीश राज में सुशासन हुआ कायम

– अमौर में एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया संबोधित अमौर. अमौर विधानसभा क्षेत्र के हलालपुर में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्म्मेलन का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश विश्वास ने किया जबकि अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कलमेश विश्वास ने की. सम्मेलन में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद सुनील कुमार, विधायक, एनडीए में शामिल सभी पांच घटक दलों के प्रदेश व जिला के दर्जनो नेता उपस्थित रहे. सम्मेलन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार कठिन परिस्थितियों में भी काम कर दिखाता है. यहां के नौजवानों ने तो 20 साल पहले के जंगलराज के बारे में कहानियां सुनी हैं. उन्होंने नहीं देखा था कि जंगलराज वालों ने क्या हालत कर दी थी. बिहार के लोगों में स्वाभिमान होता है. बिहार कठिन परिस्थितियों में भी काम कर दिखाता है. यहां के लोग कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं. लेकिन पंजा और लालटेन ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया था. इन लोगों ने ऐसी लूटखसोट मचायी कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. उन्होंने कहा कि जब पहली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में साल 2005 में एनडीए की सरकार बनी थी तो उस समय इस सरकार के सामने सैकड़ों चुनौतियां थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व व सुशासन के दम पर कई चुनौतियों को पार करते हुए एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाया है. पंद्रह साल के लालू राज और बीस साल के नीतीश कुमार के सुशासन राज की अगर आप तुलना कर ले तो इन बीस वर्षों में एनडीए की सरकार ने बिहार का विकास किया है, करते रहे हैं और करते रहेंगे. अल्पसंख्यक समुदाय का पूर्ण सहयोग जरूरी : सबा जफर पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं के कारण ही साल 2010 में भाजपा के टिकट से मुझे विधायक बनने का गौरव प्राप्त हुआ. हमारे इस पिछड़े विधानसभा क्षेत्र मे उन पांच वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए जो किसी से छिपा हुआ नही है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिना किसी जाति-धर्म के भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया. लेकिन राजद, कांग्रेस एआईएमआईएम जैसी पार्टियां धर्म जाति केनाम पर लोगों को बांट कर विगत दस वर्षों से अपना उल्लू सीधा करने का कार्य किया है. उन्हें अब इस क्षेत्रवासी खासकर अल्पसंख्यक वर्ग पूरी अच्छी तरह से समझने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही उनका विकास हुआ है और आगे भी उन्हीं के नेतृत्व मिलेगा तो विकास होगा. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से नीतीश सरकार के प्रति अपना नजरिया बदलने और राजनीतिक चेतना जगाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel