पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड के मंत्री के पति द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर दिए गये बयान को अमर्यादित ,आपत्तिजनक और निंदनीय बताया है. यहां जारी अपने बयान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि उनके इस बयान से न केवल महिलाओं का अपमान हुआ है बल्कि पूरे बिहार की अस्मिता और सम्मान को ठेस पहुंचा है. यादव ने कहा कि बिहार की बेटियां शिक्षा संस्कृति संघर्ष और आत्म सम्मान की पहचान है. उनके खिलाफ इस तरह की अपमानजनक बयान बाजी किसी की सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. सत्ता से जुड़े लोगों को अपनी भाषा और सोच पर विशेष संयम रखना चाहिए. इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जिला अध्यक्ष श्री यादव सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि सरकार को ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी बिहार की बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे. यहां जारी बयान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि बिहार की बेटियां कमजोर नहीं, स्वाभिमान के प्रतीक है. उनका अपमान करने वाले को जवाब लोकतांत्रिक, सामाजिक और कानूनी तरीके से मिलेगा.श्री यादव ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई हो जानी चाहिए थी पर सबके सब मौन साधे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

