Bihar Teacher: बिहार के पूर्णिया के जानकीनगर इलाके में मध्य विद्यालय चैनपुरा के सहायक शिक्षक पर हथियार बंद अपराधियों ने गोली चला दी. घटना सुबह हुई जब शिक्षक स्कूल जा रहे थे. गोली लगने के बाद घायल शिक्षक को प्राथमिक इलाज के लिए मुरलीगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
घायल शिक्षक की पहचान और गंभीर हालत
घायल शिक्षक अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के बिसहरिया पंचायत के निवासी हैं. वे जानकीनगर के चैनपुरा मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर किया पहुंचकर घटनास्थल का जायजा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार और जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस बल के साथ घटना की छानबीन शुरू कर दी है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
सख्त पुलिस कार्रवाई और आरोपी तलाश में जुटी टीम
पुलिस पूरे इलाके में संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अधिकारी बता रहे हैं कि वे जल्द ही इस वारदात के पीछे के लोगों को पकड़कर कानून के सामने लाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था में तेजी लाने की भी बात कही गई है.
स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और सुरक्षा की मांग.
Also Read: चाय-सिगरेट का पैसा मांगना बना जान का सौदा!बाढ़ में दुकानदार को मारी गोली
जानकीनगर के लोग इस घटना से भयभीत हैं. वे पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक समुदाय ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की अपील की है.