Bihar News: राज्य के राशन डीलरों की दुकान में पाश मशीन लगने के बाद अनाज नहीं मिलने की शिकायत तो काफी हद तक दूर हुई है लेकिन कम अनाज मिलने की शिकायत अब भी आती रहती है. लोगों की इसी शिकायत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं, डीलर की भी उस शिकायत को दूर करने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें वह गोदाम से कम अनाज मिलने का रोना रोते थे.
हाइटेक वेट मशीन लगाएगी सरकार
मिली जानकारी के अनुसार अब राज्य के सभी राशन डीलरों की दुकानों में पाश मशीन के साथ-साथ एक हाइटेक वेट मशीन भी जुड़ा होगा. इस मशीन के माध्यम से किसे कितना अनाज मिला है इसकी जानकारी हासिल हो पाएगी. इसकी जानकारी बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने रविवार को पूर्णिया में दी. उन्होंने कहा कि साल 2005 से पहले गरीबों के लिए सरकारी अनाज लेना जंग जीतने के समान था. डीलरों की डांट तक सहनी पड़ती थी और छह-छह महीने तक अनाज नहीं मिलता था.
लक्ष्य पूरा कर रहे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार का पहला लक्ष्य यह रहा कि अनाज के बिना कोई गरीब भूखा न रहे. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम किया गया है. पाश मशीन लगने से अनाज नहीं मिलने की शिकायत दूर हो गई. वहीं, दूसरी तरफ कम अनाज मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री के स्तर से अब गोदाम से लेकर जन वितरण प्रणाली दुकान तक हाइटेक वेट मशीन लगाने का फैसला लिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डीलरों की शिकायत भी होगी दूर
इस काम के लिए कुल 110 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. इस मशीन के लगने से डीलरों की भी यह शिकायत दूर हो जाएगी कि उन्हें गोदाम से कम अनाज मिलता है. बता दें कि ग्राहक को भी डीलर चाहकर कम अनाज नहीं दे पाएंगे. इस वेट मशीन की खासियत यह है कि इसका ऑटोमैटिक लिंक मुख्यालय से होगा. उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग के इस ऐतिहासिक फैसले का लाभ गरीबों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इन शहरों से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

