Bihar Special Train: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. धनबाद, गया, मुजफ्फरपुर समेत बिहार व अन्य राज्यों के शहरों के यात्री इन ट्रेनों से सफर कर आराम से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. यह ट्रेन अगले कुछ दिनों तक चलती रहेंगी और इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
दिसंबर तक चलेंगी कई ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से चलाई गयी इन ट्रेनों में कुछ तो दिसंबर तक चलेंगी. इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. रेलवे की तरफ से इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
यहां देखिए ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब 19.08.25 से 30.11.25 तक रोजाना चलेगी.
गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल अब 20.08.25 से 01.12.25 तक रोजाना चलेगी.
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इसे धनबाद से 13.09.2025 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 17.08.2025 से 14.09.2025 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इसे धनबाद से 19.08.2025 से 12.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब चंडीगढ़ से 21.08.2025 से 14.09.2025 तक प्रत्येक रविवार और गुरूवार को चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 21.08.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिन चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 17.08.2025 से 22.08.2025 तक सोमवार छोड़कर बाकी छह दिन चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इसे गया से 17.08.25 को (रविवार) चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार होने के बाद यह आनंद विहार से 18.08.2025 को (सोमवार) को चलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गाड़ी सं. 03223 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार होने के बाद अब यह राजगीर से 22.08.2025 से 12.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी.
गाड़ी सं. 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब हरिद्वार से 23.08.2025 से 13.09.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 15.58 करोड़ से बनेंगी आठ सड़कें, ग्रामीण विकास को मिलेगी रफ्तार

