बीस सूत्री की पहली बैठक
धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में बीस सूत्री की पहली बैठक बुधवार को बीस सूत्री अध्यक्ष शंभु जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार मौजूद थे. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष शंभु जायसवाल ने सभी सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य से अवगत कराया एवं सभी योजनाओं का समुचित लाभ आमजनों को मिले, इसके लिए सभी से अपील की गयी. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. नल जल योजना के बारे में सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि कहीं भी सही रूप से नल नहीं चल रहा है. कही-कहीं तो गंदा पानी दे रहा है. सदस्यों की शिकायत पर बीडीओ प्रकाश कुमार ने पीएचडी विभाग के अधिकारी को इसे दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल अस्पताल में साफ सफाई को लेकर मुद्दा छाया रहा. बीस सूत्री अध्यक्ष शंभु जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि जितने भी जनकल्याणकारी योजनायें यहां चल रही है उसका सीधा लाभ आमलोगों को मिलनी चाहिए. इस मौके पर मनरेगा पीओ नीरज कुमार, सीओ रविन्द्र नाथ ठाकुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन, विनय कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पोद्दार, दीपक सिंह, गौतम चौधरी, मनोज मण्डल, नवीन कुमार, मधु मरैया, रविंद कुमार मुनि, रामदेव मेहता, वन्दी मण्डल, कौशल कुमार, मंटू यादव, सतीश कुमार मोनू, सांसद प्रतिनिधि सुनील रॉय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है