पूर्णिया. भट्ठा बाजार सब्जी मंडी स्थित लक्ष्मी मंदिर में आयोजित लक्ष्मी पूजा के अवसर पर गुरुवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान देर रात तक बड़ी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्ति के माहौल में डूबे रहे. इस भजन संध्या कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की लगातार प्रस्तुति देकर दर्शकों को काफी देर तक बांधे रखा. इस बीच सब्जी की खरीददारी के लिए आये ग्राहकों ने भी भजनों का आनंद लिया. भजन गायिका अनीशा प्रीति भजनों की प्रस्तुति देते हुए जब स्टेज से उतर कर पंडाल में बैठी महिलाओं और छोटे बच्चों के बीच पहुंची तो सभी उसके साथ झूमते नजर आये. भक्तों ने भी तालियां बजाकर सभी का अभिवादन किया. पूजा समिति के अध्यक्ष बमबम साह ने बताया कि वर्ष 1967 से हर वर्ष उक्त स्थान पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर भोग के प्रसाद के रूप में खिचड़ी आदि का वितरण किया जाता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंडी के सभी व्यवसायी आयोजन को सफल बनाने में तन, मन, धन से सहयोग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

