प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के बड़हरा बासुदेवपुर पंचायत के बड़हरी छठ पोखर में सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से श्रीमद्भागवत कथा,रामकथा तथा देवी भागवत कथा पाठ का आयोजन वृंदावन से आये जगतगुरु सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है. कथा पाठ का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को श्रीमद्भागवत ग्रंथ का पूजन कर किया गया जिसका समापन 30 मार्च को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा. कथा पाठ के दूसरे दिन प्रवचन देते हुए जगतगुरू सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि ईश्वर की प्रार्थना से मन की शांति मिलती है. अच्छे कर्मों से ही भगवान खुश होते हैं. संसार में सत्कर्म के जरिए ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महाभारत काल के दौरान वासुदेव श्री कृष्ण ने सत्य की विजय के लिए सारथी का रूप धारण किया था .युद्ध के दौरान जब अर्जुन ने संसार के माया मोह में फंस कर अपने सभी अस्त्र शस्त्र त्याग कर युद्ध करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने गीता का उपदेश देकर सृष्टि के वास्तविक रूप का दर्शन कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस काल में मानव धर्म एवं सत्कर्म से भटक कर अनैतिक कार्य और गलत मार्ग पर चल रहा है. कार्यक्रम के सफल संचालन में रंजीत यादव, अजंनी साह, मिथलेश यादव, मुखिया शेखर गुप्ता, सरपंच भगवान चंद दास, बड़हरा पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव रंजन,दिलीप भगत,विनोद कुमार पंडित, संतोष यादव, जयप्रकाश आदि तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है