पूर्णिया. उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पूर्णिया द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना अंतर्गत जिलों में बिहार लोक सेवा आयोग 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि में अवधि विस्तार किया गया है. यह तिथि 12 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई कर दी गयी है. यह आवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय पूर्णिया में जमा किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है