पूर्णिया. छात्र नेता अमित कुमार ने कुलाधिपति को आवेदन भेजकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की. गौरतलब है कि यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में तीन दर्जन से अधिक कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन होंगे. अगर आठ नये महाविद्यालयों को अस्थायी संबंधन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी तो कॉलेजों और सीटों में इजाफा हो जायेगा. फिलहाल, इन आठ कॉलेजों के लिए सिंडिकेट का अनुमोदन प्राप्त कर पूर्णिया विवि आगे की प्रक्रिया में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है