10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैट 2024 व पैट 2025 को लेकर डीएसडब्ल्यू से लगायी गुहार

पैट 2024 व पैट 2025 को लेकर छात्रों के शिष्टमंडल ने डीन छात्र कल्याण प्रो अरविंद वर्मा का ध्यान आकृष्ट कराया है. डीएसडब्ल्यू से मिलने के बाद शिष्टमंडल ने मुलाकात को काफी सकारात्मक बताया.

पूर्णिया. पैट 2024 व पैट 2025 को लेकर छात्रों के शिष्टमंडल ने डीन छात्र कल्याण प्रो अरविंद वर्मा का ध्यान आकृष्ट कराया है. डीएसडब्ल्यू से मिलने के बाद शिष्टमंडल ने मुलाकात को काफी सकारात्मक बताया. शोधार्थी छात्र रवि गुप्ता ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पैट 2024 के लिए पूर्व में 18 दिसंबर 2024 के पत्रांक के तहत आवेदन लिया. उन आवेदनों पर आगे की प्रक्रिया लंबित है. साथ ही पैट 2025 की भी नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने की जरूरत है. विश्वविद्यालय ने विषयवार रिक्तियां ले ली है. अब विश्वविद्यालय को उस पर पहल करते हुए जल्द से जल्द उसे परीक्षा आयोजित कराना चाहिए, वहीं नए एसोसिएट प्रोफेसर को भी पीएचडी के लिए सुपरवाइजर बनने की अनुमति प्रदान की जाये जिससे सीट की वृद्धि होगी. ज्योग्राफी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, हिंदी, इंग्लिश, इत्यादि विषयों में ज्यादा से ज्यादा सीट आयेंगी. छात्र नेता विकास कुमार ने बताया कि एक वर्ष पहले आवेदन किया गया था. आगे की प्रक्रिया का इंतजार अबतक हमलोग कर रहे हैं. छात्र नेता कुंदन कुमार ने मांग की कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी के नामांकन की प्रक्रिया को चालू किया जाये. इस मौके पर सतीश कुमार, मणिकांत कुमार, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, सागर कुमार, संतोष, संजीव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel