26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंशुल कुमार ने संभाला पूर्णिया डीएम का पदभार, बोले- शिक्षा व स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता

बोले- शिक्षा व स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता

गिनायीं प्राथमिकताएं

निवर्तमान डीएम के इनोवेटिव कार्य को और आगे तक ले जाने का वादा

सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य

टीम भावना के साथ पूर्णिया के विधि व्यवस्था एवं विकास कार्य के लिए करेंगे काम

जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग के लिए लोगों से किया अनुरोध

पूर्णिया. पूर्णिया के नये डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया. पदभार संभालने के बाद डीएम ने अपनी पहली और संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि विकास के जो भी अधूरे काम होंगे, उसे पूरा किया जायेगा. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इससे पहले मंगलवार को दोपहर अंशुल कुमार समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ निवर्तमान डीएम कुन्दन कुमार भी साथ में थे. उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री और अपर समाहर्ता रवि राकेश ने नये जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पुराने जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने मौके पर उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारी का नये जिला पदाधिकारी को परिचय कराया.इस अवसर पर नये डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि पूर्णिया एक काफी अच्छा जिला है. बांका से यहां आने पर काफी प्रशंसा हो रही है. डीएम के रूप में कुन्दन कुमार जी ने बहुत सारे इनोवेटिव कार्य किये गये हैं. उन्नयन बांका के बाद पूर्णिया में स्मार्ट क्लासेस एवं इंडस्ट्री (उद्योग) का विकास एवं पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट और पूर्णिया- पटना ग्रीन एक्सप्रेस-वे के कार्यों में और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि खासकर शिक्षा तथा स्वास्थ्य आम लोगों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है इसलिए ये मेरी प्राथमिकता में शामिल है. कुन्दन कुमार जी द्वारा जो भी अच्छे-अच्छे कार्य किये गये हैं, उसे मैं आगे भी बरकरार रखूंगा और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाऊंगा. इनोवेटिव कार्य को पूर्णिया में और बेहतर तरीके से करुंगा ताकि राज्य स्तर पर पूर्णिया का नाम हो. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ पूर्णिया के विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा विकास कार्य के लिए कार्य करेंगे. नये डीएम ने कहा कि जिले के अंतिम पायदान तक सरकार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय किये जायेंगे. उन्होंने जिलावासियों,जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से विकास के क्षेत्र में जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग का अनुरोध किया है. इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.बताते चलें कि पूर्णिया के नये डीएम अंशुल कुमार इससे पूर्व बांका के जिलाधिकारी थे जबकि पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार अब नालंदा के जिलाधिकारी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel