पूर्णिया. कला संस्कृति से जुड़ी संस्था संस्कार भारती की पूर्णिया इकाई के कार्यकारिणी समिति की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी. वर्ष 2024-27 के लिए गठित उक्त कमेटी की यह घोषणा उत्तर बिहार प्रांत के महामंत्री सुरभित दत्ता ने शुक्रवार को की. इस कमेटी में एक अध्यक्ष एवं तीन उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इनके अलावा एक महामंत्री तथा चार मंत्री एवं एक कोषाध्यक्ष पद के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं कुछ विशिष्ट लोगों को अन्य विभागों के संयोजक का पद दिया गया है. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्तर बिहार मंचीय कला विभाग संयोजक एवं नृत्य गुरु अमित कुंवर ने बताया कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पल्लवी मिश्रा को दी गयी है जबकी तीन उपाध्यक्ष में मनोरंजन कुमार, विनय कुमार एवं उदय शंकर प्रसाद सिंह के नाम शामिल है. कमेटी में महामंत्री का पद चांदनी शुक्ला को दिया गया है और शेष मंत्री पद पर क्रमशः राज सोनी, सागर दास, अभिमन्यु एवं सूरज साहनी का चयन किया गया है. वहीं कोषाध्यक्ष का पदभार मृत्युंजय कुमार को मिला है. कुंवर ने बताया कि इनके अलावा लोककला विभाग संयोजक के रूप में श्रुति, मंचीयकला विभाग संयोजक विजय कुमार दास, साहित्य विभाग संयोजक डॉ उषा शरण, कला धरोहर विभाग संयोजक अमरनाथ झा, दृश्य कला विभाग संयोजक के रूप में राजीव राज भी इस संगठन में शामिल हुए हैं. इनके अतिरिक्त नयन कुमार को प्रचार प्रमुख बनाया गया है जबकि किशन कुमार, अमित त्रिवेदी, सुश्री भूमि का चयन कार्यकारिणी सदस्य के रूप में किया गया है. इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्यों ने समाज में बेहतर से बेहतर सांस्कृतिक विकास करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई. उत्तर बिहार मंचीय कला विभाग संयोजक अमित कुंवर ने सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

