केनगर. केनगर प्रखंड की झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत वार्ड 1 के झौवारी घाट बेगमपुर गांव में बीते आठ दिनों से बिजली गुल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. वार्ड सदस्य रामानंद हैंब्रम की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की. साथ ही धमकी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सभी ग्रामीण सड़क पर उतर जायेंगे. ज्ञात हो कि बीते 26 मई की सुबह बिजली तार अचानक टूटकर गिर जाने बाद सुदृढ़ीकरण व बिजली बहाल करने की मांग को लेकर विद्युत अवर प्रमंडल केनगर में विद्युत कनीय अभियंता को एक आवेदन सौंपा गया था. आवेदन में कहा गया है कि झौवारी घाट बेगमपुर गांव की आबादी तकरीबन डेढ़ सौ है. बीते साल 2024 में कृषि सिंचाई के लिए आवेदन किया गया था जिसमें विद्युत कार्यालय के अधिकारियों द्बारा आश्वासन दिया गया था कि वर्ष 2024 के जून जुलाई माह में ही विद्युत कनेक्शन दे दिया जायेगा, लेकिन आज तक कृषि सिंचाई के लिए लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है. विद्युत कनीय अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बिजली तार टूटने की शिकायत पर विद्युत मानव बलों को झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत भेजा गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने जर्जर तार बदलने की मांग पर अडिग थे. इस कारण विद्युत संचालन बंद पडा हुआ है. उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्युत सुचारू रूप से बहाल कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है