बैसा. प्रखंड प्रमुख कार्यालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने की. इसमें कई मामलों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग व अंचल के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत में गत बैठक की संपुष्टि की गई. वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की कार्यालय से अनुपस्थिति का मुद्दा भी समिति के सदस्यों ने उठाया. आपूर्ति पदाधिकारी रूपक कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगे इन सब बातों पर ध्यान रखा जायेगा. भूमि संबंधित मामलों पर सीओ गोपाल कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही कमियों को दूर करने की बात कही. बैठक के दौरान सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रखंड की अधिकतर आंगनबाड़ी प्रायः बंद रहती है.सीडीपीओ को निर्देश गया कि क्षेत्र में कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन हैं और कितनी सेविकाओं के घर में संचालित हो रही है, इसे सुव्यवस्थित किया जाये. आंगनबाड़ी विकास समिति की बैठक कर जगह चयन करें. वही आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाये. मौके पर प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, सीडीपीओ सीमा कुमारी, समिति सदस्य जुबैर आलम, मो इस्लामुद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है